नोएडा के अंदर पानी की किल्ल्त से निवासी काफी परेशान चल रहे है | दरअसल गंगाजल की लाइन टूट जाने से नोएडा में पानी की किल्लत चल रही है | जिसको देखते हुए अधिकारीयों द्वारा गंगाजल की लाइन को सही करने का काम शुरू कर दिया गया है |
आपको बता दे की रोजाना कुल सप्लाई होने वाले 250 एमएलडी में से 100 क्यूसेक गंगाजल मिलाकर सप्लाई किया जाता है | गाजियाबाद के प्रताप बिहार प्लांट से नोएडा में 100 क्यूसेक गंगाजल की जाती है |
वही दूसरी तरफ कल शाम को सेक्टर 63 में स्थित पेट्रोल पंप के पास 80 क्यूसेक लाइन टूट गई , जिसके कारण नोएडा में गंगाजल की सप्लाई को रोक दिया गया |
वही इस मामले में प्राधिकरण के जल उपमहाप्रबन्धक एससी अरोड़ा का कहना है की 80 क्यूसेक लाइन टूट जाने से नोएडा के अंदर गंगाजल की सप्लाई को रोक दिया गया था , जिस पर काम चल रहा है | वही आज देर रात तक इस कार्य को पूरा करके सप्लाई शुरू कर दी जाएगी |