नॉएडा : शहर में आवारा कुत्तो से बढ़ती घटनाओ को संघन में लेते हुए नॉएडा प्राधिकरण ने पहल की है। जल्द ही प्राधिकरण आवारा कुत्तो की नसबंदी व् उन पर लगाम लगाने के लिए एनजीओ की सहायता लेगा। साथ ही एक पशु चिकित्सक को टीम में शामिल किया जायेगा ,
इस के लिए प्राधिकरण ने इच्छुक एनजीओ से आवेदन भी मांगे है जो 17 अक्टूबर तक कर सकते है। शहर के सेक्टरों में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। प्रत्येक सप्ताह कोई न कोई कुत्ता काटने का मामला सुनने को मिलता है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 80 से ज्यादा मरीजों को वैक्सीन दी जा रही है।
इसके चलते प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है। प्राधिकरण एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) के तहत यह कार्यक्रम चलाएगा। इसकी जिम्मेदारी एक एनजीओ को सौंपी जाएगी। साथ ही एक पशु चिकित्सक को भी रखा जाएगा। जिसका कार्य कुत्तों की नसबंदी करना होगा। फोन करने पर एनजीओ की गाड़ी सेक्टर व गांव में पहुंचेगी और कुत्तो की नसबंदी का कार्य करेगी। लेकिन लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्राधिकरण नए एनजीओ को नियुक्त करना चाहती है। फिलहाल आवेदन करने वाले एनजीओ को प्रस्तुतीकरण के बाद ही स्थान दिया जाएगा।