शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन ने सभी अधिकारीयों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाना प्राधिकरण की प्राथमिकता है, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नोएडा की सड़कों को धुलमुक्त करना सबसे ज्यादा जरुरी है इसके लिए लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए।
बिल्डरों द्वारा कराए जा रहे निर्माण स्थलों पर सामग्री को पूरी तरह से ढक कर रखा जाये और भारी वाहनों में आने वाली निर्माण सामग्री को ढक कर लाया जाए जिससे कि वायु प्रदुषण धूल की वजह से न बढे। उन्होंने निर्माणधीन भवनों को ढक कर निर्माण कार्य करने के भी निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों से हॉट मिक्स प्लांट व आरएमसी प्लांट पर जल्द से जल्द प्रतिबन्ध लगाए | वहीं कूड़ा, मलबा जलाने पर रोक लगाईं जाएगी, नियम का उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं शहर में अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किए जाए |