विधायक श्री पंकज सिंह और नोवरा के बीच हुआ स ंवाद @pksbjp

By Ranjan Tomar
Advocate -Delhi High Court
09811848782

ग्रामीणों को साथ लेकर चलने का किआ वादा , कहा आप लोगो के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा

नॉएडा – क्षेत्र के विधायक श्री पंकज सिंह एवं नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) के बीच आज सेक्टर 20 नॉएडा में बैठक हुई , इस दौरान आधे घंटे तक नॉएडा के गाँवों और शहर की भी समस्याओं पर चर्चा हुई , विधायक ने नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान को यह आश्वासन दिया के गाँवों के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा , न ही उनकी स्वयं की ज़मीन पर बनाई बिल्डिंग्स को सील करने दिया जाएगा , ना ही अन्य कहीं उनके साथ भेदभाव होने देंगे। उन्होंने यह भी साफ़ किआ के गाँवों की समस्याओं के लिए वह जल्द ही ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित करेंगे , जो एक बार न होकर बार बार हो सके और समस्याएं लगातार सुनी और निस्तारित की जा सकें , श्री रंजन तोमर ने यह मांग रखी के आर टी आई कार्यकर्ताओं को शस्त्र लाइसेंस में वरीयता दी जाए जिसके जवाब में पंकज सिंह ने कहा के वह इस बारे में राज्य सरकार से बात करेंगे। इसके साथ ही नॉएडा के गाँवों में सार्वजानिक शौचालय बनवाने के आदेश देने की बात भी उन्होंने नोवरा प्रतिनिधिमंडल से साझा की , उन्होंने यह भी कहा के शहर की तर्ज़ पर ही गाँवों के लिए भी तकरीबन आठ ओपन एयर जिम को भी उन्होंने हाल ही में हरी झंडी दी हैं जिनका कार्य जल्द प्रारम्भ होगा।

नोवरा द्वारा उठाये गए मुद्दों पर विधायक की प्रतिक्रिया उत्साहवर्धक लगी एवं अध्यक्ष श्री तोमर ने पंकज सिंह का अभिनन्दन करते हुए उनसे गाँवों की समस्याओ को लगातार ऐसे ही सुनते और सुलझाते रहने का प्रयास करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।