नॉएडा : दिनांक 5 जनवरी 2019 को नॉएडा प्राधिकरण द्वारा एक नए कार्य construction demolition भवन ध्वंशावशेष को उठाकर निस्तारित करने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य का शुभारंभ श्री राकेश जैन प्रोजेक्ट इंजीनियर जन स्वास्थ्य एवं श्री वीरेंद्र सिंह इंस्पेक्टर जनस्वास्थ्य द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्य हेतु एक जेसीबी तथा दो हाईवा लगाए गए हैं जो प्रतिदिन लगभग 200 मीट्रिक टन कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन का उठान करेंगे । प्रथम चरण में 7x अर्थात 70 से लेकर के 79 के बीच में जगह जगह पड़े हुए कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन को उठाने का कार्य किया जाएगा।
नॉएडा प्राधिकरण ने भवन ध्वंशावशेष को उठाक र निस्तारित करने का कार्य किया प्रारंभ
