नोएडा प्राधिकरण ने नोएडावासियों को लंबित जल राजस्व एवं अवैध संयोजनों की पेनल्टी एवं कुल ब्याज पर सुनेहरा लाभ उठाने का अंतिम अवसर दिया है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि जल राजस्व एवं अवैध संयोजनों की पेनल्टी और 31 मार्च तक देय राशि पर नोएडा के लोगों को 20 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा।
प्राधिकरण ने आवंटियों को सचेत करते हुए नोटिस जारी किया है कि जिन आवंटियों ने जल सीवर के संयोजन अभी तक नहीं लिए हैं उन्हें कब्ज़ा प्रमाण पत्र की तिथि से संयोजन की तिथि तक प्रतिवासरः अनुरक्षण शुल्क जमा करना होगा। प्राधिकरण ने अनाधिकृत संयोजनों वाले आवंटियों को एक मौका और देते हुए कहा है कि प्राधिकरण द्वारा दिए गए इस अवसर का लाभ उठाए और अन्यथा की स्तिथि में सीवर लाइन काटने की कार्यवाही की जाएगी। 14 फरवरी के बाद यह योजना समाप्त हो जाएगी और 15 फरवरी से वर्तमान जल प्रभार की अनुमन्य दरों पर ही वसूली की जाएगी।
noidaauthorityonline.com पर जाकर भी अनुमन्य की राशि जमा की जा सकती है और इसी वेबसाइट पर अपने पुराने रिकॉर्ड को भी देखा जा सकता है।