नोएडा के पार्कों में सफाई की समस्याओं को लेकर फोनरवा के पदाधिकारियों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन समेत अधिकारियों से मुलाकात की । आपको बता दे कि स्वक्छ सर्वेक्षण में नोएडा को अव्वल बनाने के लिए शहरवासियों ने जागरूकता दिखानी शुरू कर दी है ।
वही फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने अपनी टीम के साथ प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की । आखिर नोएडा को स्वक्छ सर्वेक्षण में अव्वल कैसे आए , साथ ही सभी आरडब्ल्यूए इस काम मे अपनी क्या अहम भूमिका निभाए ।
साथ ही फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने सीईओ को अवगत कराया कि सेक्टरों में बने पार्कों में गंदगी हो रही है , इनका रख रखाव सही तरिके से नही हो पा रहा है । इसके अलावा सेक्टरों में आवारा पशु लोगों के जी का जंजाल बने हुए है ।
साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न सेक्टरों में लगी कंपोस्ट मशीन का बिजली बिल अधिक आ रहा है , इसे भी सही कराया जाए । जिससे आरडब्ल्यूए संस्था पर ज्यादा बोझ न पड़े।
फिलहाल इस समस्याओ को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन ने फोनरवा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं का हल निकाल लिया जाएगा । साथ ही स्वक्छ सर्वेक्षण को लेकर आलोक टंडन ने फोनरवा की संस्था से अपील की है कि आप नोएडा को स्वक्छ बनाने में प्राधिकरण का सहयोग करे ।