विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा कर ली गई है पूर्ण तैयारियां, जाने क्या है प्रशासनिक तैयारी

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (09/02/2022) : आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, इन्ही तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा आज पुलिस लाइन सूरजपुर में जनपदीय पुलिस, गैर जनपदों से आए पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को ब्रीफ किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा चुनाव में लगे सभी वाहनों को चेक करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया व चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दिनांक 10/02/2022 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पिछले कई माह से तैयारियां चल रही है। पुलिस बल द्वारा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी बॉर्डर चेकिंग व सभी थाना क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व भारी मात्रा में ले जाए जा रहे कैश जब्तिकरण के लिए विशेष टीमें बनाकर चेकिंग की जा रही है व लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा पोलिंग बूथों का भी प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता रहा है एवं संबंधितों को सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया जाता रहा है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा इन्ही तैयारियों को लेकर आज दिनांक 08/02/2022 को पुलिस लाइन सूरजपुर में जनपदीय पुलिस, गैर जनपदों से आए पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को ब्रीफ किया गया। उनके द्वारा जनपद में होने वाले निर्वाचन चुनाव को अंतिम चुनौती बताते हुए सभी लोगों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा चुनाव के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी साझा किया गया।

जनपद गौतमबुद्धनगर में 03 विधानसभा नोएडा-61, दादरी-62 व जेवर-63 है।

*मतदान को निर्बाध कराने के लिए तीनों विधानसभा को 08 सुपर जोन, 26 जोन व 125 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

बूथ ड्यूटी के अतिरिक्त अतिरिक्त थाना मोबाइल,02 क्यूआरटी, सीपीएफएम, अंतर्राज्यीय/अंतर्जनपदीय बैरियर के साथ साथ क्लस्टर के रूप में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्थापन किया गया है।

मतदान से एक दिन पूर्व सभी पोलिंग पार्टियां दिनांक 09/02/2022 को रवाना होंगी जिनका रवाना होने के स्थान विधानसभा नोएडा-61 में फूलमंडी थाना फेस 2, विधानसभा दादरी-62 में मिहिर भोज डिग्री कॉलेज, दादरी व विधानसभा जेवर-63 में किसान आदर्श इंटर कॉलेज, दनकौर है परंतु सभी पार्टियां फूलमंडी थाना फेस 2 में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम जमा करेंगी।

मतदान का समय प्रात: 07:00 बजे से प्रारंभ होकर साय: 06:00 बजे तक चलेगा परंतु 06:00 बजे तक जो मतदाता लाइन में लग जाएंगे वह वोट डालने के अधिकारी होंगे। 06:00 बजे के बाद मतदान केंद्र परिसर में किसी भी मतदाता को प्रवेश न करने दें, केवल वही व्यक्ति मतदान करेगा जो लाइन में लगे होंगे।

आज शाम 06:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार और लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णता बंद हो गया है। सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति (जो मतदाता ना हो यहां पर) किसी होटल, धर्मशाला, लॉज, गेस्ट हाउस, आदि में ना रहे, यदि वह किसी प्रकार से राजनीतिक दल या प्रत्याशी के समर्थक हो, ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के रुकने के कारणों की गहराई से छानबीन करें।

शराब की बिक्री भी शाम 6:00 बजे से मतदान समाप्ति होने तक बंद रहेगी, ड्रोन आदि नहीं उड़ेंगे, पोलिंग एजेंट बूथ पर मोबाइल लेकर नही रहेंगे तथा प्रशासनिक कार्यों ,आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन तथा सार्वजनिक वाहन और स्टेशन, हवाई अड्डे आदि तक जाने वाली टैक्सी आदि व्यवसायिक वाहन चलेंगे।

मतदान के दिन वाहन पर मतदान केंद्र पर 03 से ज्यादा व्यक्ति अनुमन्य नही होंगे, मतदान हेतु अपना व्यक्तिगत वाहन केंद्र की परिधि से 200 मीटर दूर ले जाया जा सकता है। ड्यूटी पर मौजूद कर्मी के अलावा मोबाइल, पेजर आदि मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर नहीं ले जा सकते। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के अलावा अन्य कोई भी सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र के अंदर शस्त्र लेकर नहीं जाएगा। जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से मीडियाकर्मियों को दिया गया फोटोयुक्त पास अनुमन्य होंगे।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने, अपना परिचय पत्र व ड्यूटी कार्ड सदैव अपने साथ रखने, बिना पीठासीन अधिकारी का निर्देश प्राप्त करे बूथ में प्रवेश न करने, मतदान स्थल पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल नंबर प्राप्त करने व पोलिंग टीम के साथ लगे पुलिसकर्मी रूट चार्ट की जानकारी पूर्व में ही प्राप्त करने, जनता के किसी भी व्यक्ति से खाने पीने के पैकेट या कोई भी चीज प्राप्त न करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

स्थानीय पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल व अन्य राज्यों से प्राप्त पुलिस बल के साथ एरिया डॉमिनेशन है/फ्लैग मार्च लगातार जारी रहेगा तथा चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा पंहुचाने की मंशा रखने वाले उपद्रवियों को रेडकार्ड इश्यू किए जा रहे हैं।

ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था, डीएम गौतमबुद्धनगर, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी व चुनाव में लगा पुलिस बल/ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान उपस्थित रहे।