पुलिस कमिश्नर ने दिए गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना प्रभारियों को सघन जाँच करने के निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (09/02/2022) : विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के बॉर्डर, मुख्य चौराहों, बाजारों व सड़कों पर पुलिस बल के साथ सभी वाहनों, होटल व लॉज की सघन चेकिंग की जा रही है।

विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत दिनांक 08/09.02.2022 की रात्रि को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के बॉर्डर, मुख्य चौराहों, बाजारों व सड़कों पर पुलिस बल के साथ सभी वाहनों, होटल व लॉज की सघन चेकिंग की जा रही है। सभी वाहनों को रुकवाकर उनकी तलाशी ली जा रही है एवं नियमों का पालन ना करने वाले व आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। पुलिस द्वारा होटल में रुकने वाले व्यक्तियों की आईडी, होटल के रजिस्टर की चेकिंग करते हुए संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर द्वारा बैरियर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराया जा सके।