DND के उपर बैठे किसानों का धरना समझौते की तरफ पहुंच चुका है । बीती शाम किसान संघर्ष समिति ने हाईटेक (वेव सिटी) से प्रभावित ग्रामों के पीड़ित किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी समेत एसएसपी ने खुद किसानों को समझाया और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को आगे तक पहुंचाकर हल करने की कोशिश करेंगे।
किसान नेता मनवीर तेवतिया ने सबको इस बात पर समझा लिया कि किसानों की गैल से, यमुना प्राधिकरण से वार्ता करवाई जाएगी जल्द से जल्द। किसानों के द्वारा शासन को 8 दिन का समय दिया गया है। जिसके बाद किसान दुबारा धरना प्रदर्शन करेंगे अगर इन बातों को नहीं पूरा किया गया।
वह अपनी मांगो को लेकर प्रधान मंत्री के निवास पहुंचना चाहते थे जिनको पुलिस के द्वारा डीएनडी पर रोक दिया गया था।