नोएडा महिला काँग्रेस की अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल के द्वारा महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सेक्टर 31 निठारी गाँव मे किया गया | सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश महिला काँग्रेस पश्चिम की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रीति तिवारी रही | कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव ने की , संचालन ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुदीन ने किया |
प्रदेश महिला काँग्रेस की महासचिव दिशा चेम्बर ने कहा है कि अब समय आ गया है महिलाओं को राजनीति में आगे आना होगा | प्रियंका गाँधी के सक्रिय राजनीति में आने से महिलाओं को भागेदारी मिलेगी,महिला काँग्रेस की नेत्री सुनीता सारदा ने कहा है केन्द्र में जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से महँगाई बढ़ती जा रही है लेकिन भाजपा के नेता व मंत्री दूसरी सरकारों के कामो के फीता काटने में लगे हुए है |
नवनियुक्त महिला की अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि ऐसे कार्यक्रमो से महिलाओं को जोड़ने में आसानी होगी,2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक है हम सबको एक साथ मिलकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को घर घर जाकर महिलाओं को बताना होगा , केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने सिर्फ झुठ बोलने का काम किया है |
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा की नोएडा में काँग्रेस के हर कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल ने महिलाओं के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है | साथ ही महिलाओं काँग्रेस की कार्यकर्ताओ से अपील की है चुनाव नजदीक है आप सब ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की वोट बनवाएं,सम्मेलन में उपस्थित उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य लियाकत चौधरी,एआईसीसी सद्स्य राजकुमार भारती,महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,महिला नेत्री रोजी,उत्तर प्रदेश काँग्रेस सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष दयाशंकर पांडेय,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रमोद शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुदीन,राजबाला,महिला नेत्रीअनवरी बेगम,रीता सिंह,मीना सिंह,ज्योति कुमारी,एनएसयूआई के नेता राजकुमार मोनू,महानगर के सचिव जेसी मिश्रा,काँग्रेस नेता कैप्टन पीएस रावत,अन्नू कुमारी,रोशनी सिंह,महानगर सचिव इंदरजीत तिवारी,साकिर सेफी,रीना कुमारी,गुलशन बेगम,जिलाअध्यक्ष जितेंद्र गौड़,एसके शर्मा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।