नोएडा। समाजवादी मजदूर सभा जिला इकाई द्वारा आज जिला अध्यक्ष मजदूर सभा राम सिंह चौहान के नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, सपा प्रत्याशी अशोक चौहान एवं देवेंद्र अवाना प्रदेश महासचिव मजदूर सभा की अध्यक्षता मे नोट बंदी के विरोध मे विशाल पद यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया । पद यात्रा की शुरूआत पुराना कोर्ट फेज-2 नोएडा स्थित कार्यालय से की गई। कार्यालय पर एकत्रित होकर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सूरजपुर कोर्ट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नोएडा विधानसभा के सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रहे है। तुगलकी फरमान के तहत 500 व 1000 के पुराने नोटों को बंद किया गया। इससे समाज का सभी तबका परेशान है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जरूरत मंदों को पैसा नहीं मिल पा रहा। स्तिथि दिन प्रति दिन ख़राब होती जा रही है। एक तरफ भाजपा सरकार आप जन पर प्रहार कर रही है और दूसरी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गॉवों मे कैश वैन चलाकर जनता को राहत देने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान ने कहा कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित है। मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है। कंपनियों में छंटनी हो रही है।जिला अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि गांव का किसान फसल की बुआई भी नहीं कर पा रहा है। मज़दूर आदमी की दिनचर्या मे ठहराव आ गया है और आगामी चुनाव मे भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर देवेंद्र अवाना (प्रदेश महासचिव), कर्मवीर चैधरी, सुखपाल चौहान,चमन चौहान, हीरालाल यादव, श्रुतिकान्त शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष, निजामुद्दीन अब्बासी (प्रदेश सचिव मजदूर सभा),सन्नी गुज्जर (उपाध्यक्ष मजदूर सभा), नरेंद्र शर्मा (राष्ट्रिय सचिव), अबुल कलाम (जिला महासचिव), दीन मोहम्मद, मौलाना सिद्दकी, डी0पी0 चैहान, मोहम्मद तस्लीम(प्रदेश सचिव मजदूर सभा), प्रकाश प्रजापति, श्याम सिंह भाटी, दीपक चावला,धर्मपाल प्रजापति, आकाश यादव, पिंटू प्रजापति, उमेश प्रजापति, आसिष, भजन , पवन, मौलाना वासिकुर रहमान, मो0 रियाज, सगीर अहमद, अजीत सिंह , सुखपाल चौहान, चमन चौहान, पप्पू चौहान, समर पाल, निशांत, सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।