आज के समय मे आम जनता को खाने पीने की वस्तुएं में मिलावट आ रही है , जिसको देखते खाद्य विभाग ने अभियान चलाया हुआ है , जिससे आम जनता को खाने पीने की वस्तुएं सही मिल सके ।
खाद्य विभाग ने नोएडा सेक्टर 18 स्थित ऑर्गेनिक इंडिया से धनिया और ग्रीन टी के सैंपल भरे है । वही दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 22 स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों डेरी एवम कारोबार कर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए ।
वही इस मामले में जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि सेक्टर 18 स्थित ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण कर धनिया पाउडर का नमूना जाँच हेतू संग्रहित कर लखनऊ प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया ।
जाँच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । साथ ही उनका कहना है की जिलाधिकारी के निर्देश पर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा खाद्य कारोबारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है ।
साथ ही खाद्य विभाग द्वारा जिला गौतमबुद्ध नगर में अभियान चलाया जा रहा है । जो पहले सैंपल लिए गए थे , उनमे कुछ खामिया नजर आई थी , जिसको देखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी हो चुकी है ।