नोएडा के फेज-2 स्थित फूलमंडी में आज मतगणना कार्मिक रिहर्सल करेंगे। सुबह 11 बजे से जूनियर व सीनियर स्टाफ करीब 3 घंटे तक इसमें व्यस्त रहेगा। यह रिहर्सल इसलिए है ताकि गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना के दौरान कोई अव्यवस्था न फैले और मतगणना का काम तय समय पर पूरा हो।
इसके लिए फूलमंडी में सारी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी, एसएसपी व चुनाव आयोग से आए प्रेक्षक ने फूल मंडी में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा है कि ईवीएम को लेकर कोई भी सोशल मीडिया या अन्य तरीके से अफवाह फैलाता है या तथ्यहीन जानकारी देता है तो उसके खिलाफ एनएसए (नैशनल सिक्यॉरिटी ऐक्ट) में कार्रवाई की जाएगी।
मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी फूल मंडी में तैनात रहेंगे। इसके अलावा 150 सब इंस्पेक्टर, 20 इंस्पेक्टर, 8 सीओ व 4 अडिशनल एसपी यहां तैनात किए गए हैं। ड्रोन से भी हर हरकत पर नजर रखी जाएगी।