नोएडा (02/04/19):– गौतमबुद्ध नगर में 11 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने वाले है , जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है , साथ ही गौतमबुद्ध नगर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो उसके लिए जनता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , जिससे मतदाता जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करे |
वही आज जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बड़ी रैली का आयोजन किया गया । नोएडा के डीएम कैंप ऑफिस से बृहद रैली निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया , यह रैली नोएडा के हर सेक्टरों और गॉवों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी |
दरअसल नोएडा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी राजीव त्यागी शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता पर बड़े स्तर की रैली आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि रैली के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। आयोजित मतदाता रैली में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों, अध्यापकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।