जगह जगह अतिक्रमण से निपटने के लिए अब पुलिस अधिकारियों के कड़े उठाकर इससे निपटने की योजना बनानी शुरू कर दी है।
इस क्रम में पुलिस ने रविवार को सेक्टर 18 व अटटा के मुख्य रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की। करीब दो घंटे तक चले अभियान के दौरान करीब तीन दर्जन रेहरी पटरी वालों को हटाया। इसके अलावा 15 से अधिक गाडियां क्रेन के जरिए उठाई गई।
सिविल व ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर दोपहर के समय यह अभियान चलाया। एएसपी डॉ कोस्तुभ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण की वजह से दिन भर जाम को समस्या रहती है। यहां पर अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए कार्यवाही की गई है। एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि इस दौरान करीब 3 दर्जन रिहरी पटरी ज़ब्त की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह का अतिक्रमण, जिसकी वजह से यातायात में बाधा आती है इसको कही भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।