अंर्तराष्ट्रीय चित्रांश दिवस के अवसर पर भ जन संध्या का आयोजन

श्री नारायण सांस्क्रतिक चेतना न्यास एंव श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा के द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की 132 वें जन्म दिवस व अंर्तराष्ट्रीय चित्रांश दिवस के सुअवसर पर सेक्टर 55 के सी ब्लाक पार्क में भव्य भजन संध्या का अयोजन किया गया।

चित्रांश पियूषा जी व कैलाश अनुज जी- रात श्याम सपने में आये, दहिया पी गए स र र र- के प्रसिध्द भजन गायक एंव उनके साथी कलाकारों द्वारा रसमयी भजन संध्या एंव सुन्दर झांकियों का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में 500 से अधिक भक्तों ने भजनों का आनंद लिया | कार्यक्रम का समापन सभी कलाकारों को पुरुस्कृत करके हुई|

कार्यक्रम के दोरान राजन कुमार ने सबको अंर्तराष्ट्रीय चित्रांश दिवस की बधाई देते हुए धन्यवाद दिया और कहा की वे समाज सेवा का कार्य सबकी मदद से ही कर पाते हैं| कार्यक्रम के अंत में सबके लिए भंडारे का आयोजन किया गया था व सब लोगों ने भोजन ग्रहण किया|

कार्यक्रम में बेबी राजन, शर्वेश, ज्ञानेश, ज्योति सक्सेना, नवनीत सक्सेना, अंजनी कुमार, संजीव माथुर, अतुल नागपाल, आर डी श्रीवास्तव, आर के सक्सेना, लायंस क्लब शिवा के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, RWA अध्यक्ष गजेंदर सिंह, डा. रामशरण गौड़,करुणेश शर्मा, सुमित्रा, दीपा,निशा, रितिका, प्रदीप आदि ने भी दिलो जान से काम में सहयोग दिया|