नॉएडा – केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया का अपना अकाउंट जनता में प्रदुषण की जानकारी और बचाव और प्रदुषण के खिलाफ लड़ने के लिए आम आदमी को एक साधन प्रदान किया है , किन्तु बहुत सी जनता इस बारे में अनभिज्ञ है , गौरतलब है के दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण का स्तर साल दर साल बढ़ता जा रहा है ,इस बाबत लोगों को इस बारे में जानकारी देना के किस प्रकार प्रदुषण खासकर वायु प्रदुषण को कम किआ जा सकता है या फिर प्रदुषण फैलाने वालों के खिलाफ शिकायत करने का आसान तरीका सोशल मीडिया के द्वारा अपनाया जा सकता है।
श्री रंजन तोमर की आर टी आई में पूछा गया था के बोर्ड ने कब अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और अब तक उससे कितनी समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है , इस सवाल का जवाब देते हुए बोर्ड ने कहा है के 29 अक्टूबर 2018 से अबतक यानि के अगस्त 2019 तक 2876 शिकायतें मिली हैं जिनमें से अबतक 1526 शिकायतों को निस्तारित कर दिया गया है। अर्थात तकरीबन 53 प्रतिशत समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। गौरतलब यह है के आम जनता के हाथ में एक बड़ा हथियार बन सकता है किन्तु ज़रूरत यह है के बोर्ड इसकी जानकारी मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जनता तक पहुचाये , बोर्ड के पास कई ऐसी शक्तियां हैं जिनसे प्रदुषण फैलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक एवं जुर्माने की कार्यवाही की जाती है , इस तरीके से सरकार का खज़ाना तो भरेगा ही पर बड़ी बात यह होगी के प्रदुषण फैलाने वालों को जनता का भी डर रहेगा , साथ ही बोर्ड को अपनी निस्तारण नीति में भी बढ़ोतरी करनी होगी।