नोएडा के सेक्टर-6 स्थित पेटीएम कंपनी में एक बार फिर सोनिया धवन की एंट्री हुई है। पिछले साल सितंबर में उन्हें कंपनी के फाउंडर और प्रेजिडेंट विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इस केस में सोनिया करीब 5 महीने तक जेल में भी थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब उन पर लगाए गए आरोप वापस ले सकती है। सोनिया पहले विजय शेखर की सेक्रेटरी थीं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सोनिया ने किस पद पर जॉइन किया है।
पिछले साल सितंबर में यह हाईप्रोफाइल मामला चर्चा में आया था। कंपनी की वाइस प्रेजिडेंट ने आरोप लगाया था कि सोनिया, उनके पति रूपक, कर्मचारी देवेंद्र सिंह और रोहित चोमल ने मिलकर कंपनी का डेटा चोरी किया है। उसे लौटाने के लिए 20 करोड़ रुपये मांग रहे हैं।