राजन श्रीवास्तव ने 1500 बच्चों को बांटे कम्ब ल, जूट बैग, और मच्छर दानी

श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वाराआयोजित कार्यक्रम मेंसमाजसेवी राजन श्रीवास्तव ने आर्दश प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-22 और उच्च प्राथमिक विद्यालय गिझोड़, सेक्टर 53 (नॉएडा) में 1500 बच्चों को कम्बल,जूट बैग, और मच्छर दानी का वितरण किया| लोगो को ठंड से बचाने के लिए ये एक नयी शुरुआत है| इस कार्यक्रम को लायंस क्लब नॉएडा शिवा और ओम विश्रांति ने भी पूर्ण रूप से सहयोग दिया|

आर्दश प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-22 में उपस्थित प्रिंसिपल श्रीमती राज बाला ने राजन जी के काम की सराहना करते हुए कहा की वो समाज और बच्चों के लिए बहुत अच्छे काम कर रहे हैं और उनको सबके स्वास्थ की बहुत चिंता रहती है|

राजन कुमार ने अपने इस अभियान की शुरुआत अपनी जन्मदिन वाले दिन की थी और आज उन्होंने कहा की वे मोदी जी के नोटबंदी के फैसले से बहुत खुश हैं और हर तरह से उनका समर्थन करता हूँ, आज उनके नोटबंदी के फैसले को एक महिना हो गया है और इसी उपलक्ष में वे भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं | वे अभी तक अलग अलग स्कूलों में 5000 से जयादा बच्चों को बैग, कोइल और मच्छर दानी वितरित कर चुके हैं |

उच्च प्राथमिक विद्यालय गिझोड़, सेक्टर 53 (नॉएडा) की प्रिंसिपल श्रीमती शशि बाला ने भी राजन कुमार की तारीफ़ करते उए कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और राजन जी उनकी बढ़ोतरी की तरफ बहुत धयान देते हैं|

राजन जी ने समाज के सभी ज़िम्मेदार नागरिकों को आगे आके लोगों की मदद करने को कहा और कहा की वे सब मोदी जी को समर्थन दे की वे भारत को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने में मदद करें | उपस्थित लोगों में अंजनी कुमार, संजीव माथुर, अतुल नागपाल, करुणेश शर्मा, लायंस क्लब शिव के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, अशोक साहनी, आर के सक्सेना (रिटायर्ड एक्साइज कमिशनर) , गिरीश चन्द्र शुक्ला(आर अस अस प्रचारक) , लायन ऐ के मित्तल, ज्योति सक्सेना, सुमित्रा, वर्षा, संजय, अर्जुन आदि ने भी दिलो जान से काम में सहयोग दिया|