नोएडा : केवाईसी दस्तावेज हासिल कर फर्जी तरीके से बैंक से पैसे निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नोएडा में केवाईसी दस्तावेज हासिल कर उनके आधार पर फर्जी क्रेडिट कार्ड व एटीएम बनवाने और बैंक से लाखों रुपये निकालने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
वही इस मामले में थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक की कार्ड बनाने वाली कम्पनी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी।

कंपनी ने शिकायत में बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने 16 लोगों के केवाईसी फॉर्म हासिल कर उसके आधार पर फर्जी तरीके से बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा लिया और फिर बैंक से 52 लाख रुपये निकाल लिए।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज शनिवार को इस मामले में हिमांशु कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से विभिन्न लोगों के केवाईसी फार्म, फर्जी तरीके से बनाए गए क्रेडिट व एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान उसने गिरोह के कुछ अन्य लोगों के नाम बताए हैं। संबंधित बैंक ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने केवाईसी दस्तावेज न दें।