गौतमबुद्ध नगर के छात्रों को ठंड से राहत, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

गौतमबुद्ध नगर के छात्रों को ठंड से राहत, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

कड़ाके की सर्दी के चलते गौतमबुद्ध नगर डीएम बीएन सिंह ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश देने का ऐलान किया है |

आपको बता दे की जनपद में भीषण शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने 31 दिसंबर 2019 एवं 1 जनवरी 2020 को जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट का संबंधित आदेश सभी स्कूल कॉलेजों को संबंधित अधिकारियों के द्वारा भेजा गया है। आगामी 2 दिनों तक शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय, शासकीय एवं प्राइवेट सभी प्रकार के कक्षा नर्सरी से 8 तक के स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगे।