नोटबंदी ने तोड़ी आम आदमी की कमरः अशोक चौहान

नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय भंगेल पर एक परिचर्चा का आयोजन उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नोएडा इकाई एवं उद्योग मंच के तत्वाधान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संदीप चौहान महामंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया। परिचर्चा में व्यापार करने मे आ रही परेशानी पर और नोटबंदी से हुए नुकशान पर परिचर्चा की गई एवं आगामी रणनीति पर विचार किया गया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन एवं समाजवादी पार्टी के नोएडा विधानसभा प्रत्यासी अशोक चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रहे है। तुगलकी फरमान के तहत 500 व 1000 के पुराने नोटों को बंद किया गया। इससे समाज का सभी तबका परेशान है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जरूरत मंदों को पैसा नहीं मिल पा रहा। स्तिथि दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। एक तरफ भाजपा सरकार आप जन पर प्रहार कर रही है और दूसरी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गॉवों मे कैश वैन चलाकर जनता को राहत देने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर नरेश कुच्छल ने कहा कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग परेशान है और अब 500 रूपये के नोट बंद हो जाने से तो रोजमर्रा की जरूरत के लिए उपयोग होने वाला माल भी मिलना मुश्किल है। व्यापारी 50 दिन के इंतजार मे है अगर स्थिति ठीक नहीं हुई तो एक विशाल प्रदर्शन करने की रणनीति पर काम किया जायेगा और मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है। कंपनियों में छंटनी हो रही है। मजदूर आदमी की दिनचर्या मे ठहराव आ गया है और आगामी चुनाव मे भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर संदीप चौहान, अजय मल्होत्रा, राकेश गुप्ता, डा0 एल0 एस0 चौहान, अर्जुन प्रजापति सहित भारी संख्या में उद्योगपति, व्यापारी एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे