Lockdown: धीरे धीरे ही हटाना चाहिए.

Dr. Kcalpana Bhushan (Kcalpana Kala Kendra) भारत एक महान देश है जिसकी जनसंख्या भी बहुत बड़ी है
यह महामारी हमारे देश में प्रलयें मचाने आयी
पर सौभाग्यावश हमारे प्रधान मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने मिलकर बड़ी पहल की सख़्त शासन और क़ानून बनाए
आज इतनी आबादी होने के बावजूद हम इस भयंकर virus के आगे हारे नहीं और दुनिया के एक मिसाल बन गये
यह सिर्फ़ और सिर्फ़ lockdown के कारण हो सका
मेरे विचार से lockdown को धीरे धीरे ही हटाना चाहिए क्यूँकि जो कुछ अभी संक्रमित हो रहे हैं या जो उनके सम्पर्क में आरहे हैं वो फिर से फैला सकते हैं
अगर एकदम से छूट देदी तो होसकता है हम इस भयावे virus के आगे घुटने टेक दे
इतने दिनो की कड़ी मेहनत, बलिदान सब व्यर्थ जाएगा
माना के सबके काम रुक गये सबको बहुत परेशानिया हो रही हैं पर मंज़िल के पास आकर तो पीछे नही लौटा जा सकता
थोध और सोच विचार कर ही कुछ कुछ क्षेत्र खोलने चाहिए