उत्तर प्रदेश सरकार सी आई एस एफ कैंप में १०० ० बेड का टेंपरेरी हॉस्पिटल बनाए

राजीव गोयल

नोएडा समाजसेवी और पावर सेक्टर कन्सल्टंट

१. कुछ दिन पहले मैंने एक सुझाव दिया था की सी आई एस एफ कैंप सुथ्याना में १००० बेड का ऑक्सीजन के साथ टेंपरेरी हॉस्पिटल बना दिया जाए। स्थिति रोजाना जटिल हो रही है, और १००० ऑक्सीजन बेड होने से कुछ राहत मिल जायेगी

२. ग्रेटर नोएडा में बहुत सारे हॉस्पिटल है, कॉलेज है। तीसरी वेव में नर्स, लैब टेक्नीशियन की बहुत आवश्यकता होगी , लेकिन ये देखने में आ रहा है , इनकी बहुत कमी है। प्रशासनिक अधिकारी साहब से विनती है की राज्य और केंद्र सरकार को सलाह दें की १ लाख बच्चो को प्रशिक्षण देने की अनुमति इन हॉस्पिटल और कॉलेज को एक सप्ताह के अंदर दे दें।

३. नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी , ५००० बेड वाले नए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का कार्य भी अक्टूबर तक शुरू करने की कृपा करे।
४. मेडिकल इक्विपमेंट और दवाई बनाने वाली कंपनियों को २६% इक्विटी के साथ यमुना अथॉरिटी में इन्वेस्ट करवाया जाए