नॉएडा प्राधिकरण ने आई0एम0एस0 काॅलेज में कराई स्वच्छ सिटीजन प्रतियोगिता, प्रतियोगियों ने जीते ढेरों इनाम

मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ कार्यरत एन0जी0ओ0 मैसर्स गाईडेड फाॅरचून समिति द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत नोएडा के आई0एम0एस0 काॅलेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नौएडा प्राधिकरण, एन0जी0ओ0 मैसर्स गाईडेड फाॅरचून समिति एवं सलाम नमस्तेस्वच्छ द्वारा आई0एम0एस0 काॅलेज में सिटीजन प्रतियोगिता करायी गयी जिसके अन्तर्गत जिंगल प्रतियोगिता, पेंटिंग/ड्राइंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगियो को पुरूस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।

नोएडा को स्वच्छ एंव सुदंर बनाने के लिए OSD इंदु प्रकाश सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गयी। आई0एम0एस0 काॅलेज के विद्यार्थियों ने आश्वासन दिया कि वह नोएडा के स्वच्छता प्रहरी बनकर नोएडा को स्वच्छ एंव सुंदर बनाने के लिए जागरूकता फैलाएंगे।

आपको बता दें की नॉएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पहले पायदान पर लाने के लिए प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है।

किसी भी शहर को स्वच्छ बनाने में नागरिकों की अहम भूमिका होती है, इसी को देखते हुए प्राधिकरण ने हाल ही में कई कांटेस्ट लांच किये है, जिसके जरिये आम नागरिकों को स्वच्छता की इस मुहीम से जोड़ने में मदद मिलेगी।

पहला कांटेस्ट “Swachh Innovative Technology Challenge”

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कोई भी नागरिक, NGO एंव कोई अन्य नागरिक समूह आदि Social Inclusion, Zero Dumo / SWM, Plastic Management & Digital Enablement की श्रेणी मे प्रतिभाग कर सकते है।

नीचे दिए गए गूगल लिंक द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
//forms.gle/gZehrBb6XWSLE8xW6

चयनित प्रविष्टियां को नॉएडा प्राधिकरण पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित करेगा ।

प्रथम पुरस्कार – रु 51,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
द्वितीय पुरस्कार – रु 35,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
तृतीय पुरस्कार – रु 21,000 (प्रत्येक श्रेणी में)

प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 सांय 6 बजे तक है |

दूसरा कांटेस्ट – “Swachh Citizen Contest”

इस कांटेस्ट के अंतर्गत आप चार कांटेस्ट में भाग ले सकते है – जिंगल कांटेस्ट, मूवी मेकिंग कांटेस्ट, पेंटिंग कांटेस्ट, नुक्कड़ नाटक | नागरिक, RWA / AOAs, स्कूल्ज / कॉलेजेस, इंडस्ट्रीज एवं अन्य संस्थान इस कांटेस्ट में प्रतिभाग कर सकते है |

Jingle Contest – //forms.gle/zr4L4dATsVnLVDWc8

Movie Making Contest – //forms.gle/Mwto4Vq2kY2Davgd7

Painting/Drawing – //forms.gle/b7YZihYRdb3zqAZT9

Nukkad Natak – //forms.gle/Qsoj2CzQbwb7oAV78

चयनित प्रविष्टियां को नॉएडा प्राधिकरण पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित करेगा ।

प्रथम पुरस्कार – रु 21,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
द्वितीय पुरस्कार – रु 15,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
तृतीय पुरस्कार – रु 11,000 (प्रत्येक श्रेणी में)

प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 सांय 6 बजे तक है |

तीसरा कांटेस्ट – “Swachhta Ranking Contest”

स्वच्छता रैंकिंग कॉन्टेस्ट 2022 में आप निम्न केटेगरी में प्रतिभाग कर सकते है – स्कूल, होटल, मार्किट एसोसिएशन, RWA, हॉस्पिटल, गवर्नमेंट आफिस, गांव |

प्रतिभाग करने के लिए दिए गये लिंक में फ़ॉर्म भरें-
//forms.gle/PU6ZLt4oWJoE9asm9

नोट- प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 25/12/2021 हैं।