“भाजपा से नाता तोड़ेगी रीता बहुगुणा जोशी”: सुरेश तिवारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21 जनवरी 2022): उत्तरप्रदेश के चुनावी घमासान में नेताओं के टिकट मिलने एवं कटने का सिलसिला जारी है ,वहीं नेताओं के एक पार्टी से दूसरे पार्टी में आनेजाने का क्रम भी जारी है। इसी बीच भाजपा सासंद रीता बहुगुणा जोशी को लेकर लखनऊ कैंट से भजपा विधायक सुरेश तिवारी का आया बड़ा बयान।

विधानसभा चुनाव2022 की चर्चित सीटों में से एक है लखनऊ कैंट का सीट, जँहा से वर्तमान में भाजपा नेता सुरेश तिवारी विधायक हैं।लेकिन यह सीट भाजपा के कई नेताओं के लिए पसंदीदा सीट बनी हुई है, जँहा एक तरफ ‘अपर्णा यादव’ ने भाजपा में आने के बाद लखनऊ कैंट सीट को अपनी पसंदीदा सीट बता रही हैं तो वहीं अब भाजपा सांसद ‘रीता बहुगुणा जोशी’ ने इस सीट से अपने बेटे ‘मयंक जोशी’ को टिकट दिलाना चाहती है।

हलाकि इस बाबत भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि “उनके यही संस्कार है,और मैने उन्हें जिताने का काम किया है।उनका बेटा आजतक लखनऊ के एक कार्यक्रम में नही दिखे। मैं आज से नही तीन पीढ़ियों से आरएसएस और भाजपा का कार्यकर्ता हूँ।जब लोग पार्टी छोड़कर जाने वाली होते है तब ऐसे ही बयान देते हैं”।।