शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ यूपी टीईटी का परीक्षा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23 जनवरी 2022): उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या-5/2021/192 / अरसठ-4-2021-09 (16)/2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग 4 लखनऊ दिनॉक 15 मार्च 2021 द्वारा निर्गत मार्गदर्शी सिद्धान्त एवं शासनादेश संख्या -1/2022 27/ अरसठ-4-2022-9(16)/2020 बेसिक शिक्षाअनुभाग-4 लखनऊ दिनांक 12 जनवरी 2022 एवं अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या R-13/2022-सी-एक्स-2 ग्रेग ओपनअनुभाग-२ लखनऊ दिनांक 17 जनवरी 2022, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या- 43/अरसठ-4-2022-9(16 )/2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग चार लखनऊ दिनांक 20 जनवरी 2022 एवं सचिव सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्रांक टीईटी/11977-89/2021-22 दिनांक 22 जनवरी 2022 के अनुपालन में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) वर्ष 2021 दिनाक 23 जनवरी 2022 (रविवार) को प्रथम पाली के 28 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 12852 परीक्षार्थी पंजीकृत, तथा 8996 उपस्थित, व 3856 अनुपस्थित रहें।

तथा द्वितीय पाली के 21 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 9555 पंजीकृत, 7214 उपस्थित एवं 2341 अनुपस्थित रहें।

दोनो पाली के सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुध नगर द्वारा नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट / स्टेटिक मजिस्ट्रेट / पर्यवेक्षक एवं शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की देखरेख में परीक्षा सुचितापूर्ण शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुयी। जनपद गौतम बुध नगर में कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है