गौतमबुद्ध नगर की दिनभर की सभी छोटी बड़ी खबरें, देखें एक नजर में

टेन न्यूज नेटवर्क

Gautam Buddh Nagar (27 जनवरी 2022):

नाले में सरिया उखाड़ने के दौरान लिंटर गिरने से दो बच्चों की मौत, एक घायल
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के म्यू सेक्टर में नालें से सरिया निकालने के दौरान लिंटर गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है। और एक बच्चा घायल हो गया है। मृतक दोनों बच्चों घोड़ी गांव के रहने वाले थे। बच्चों की पहचान नितेश उर्फ डब्बू और अखिल के रुप में हुई है।।

नन्हक फाउंडेशन द्वारा एक अनोखे अंदाज में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस
73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नन्हक फाउंडेशन द्वारा संचालित बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर ग्रेटर नोएडा पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में यहां पढ़ने वाले कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों के साथ साथ फाउंडेशन के पदाधिकारी रोहित प्रियदर्शी ,विकास सक्सेना, अंकिता सिंह, ममता पांडे, श्वेता, सलीका सिन्हा, सत्येंद्र जी एवं साधना सिन्हा के अतिरिक्त श्रीमती माही जी, अनु सैनी, ज्योति सिंह जी, राजकुमार सिंह जी सान्या सिन्हा ,तन्वी थरेजा, जयशंकर शर्मा सुमन शर्मा तथा इन बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे|

थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी कार बरामद
थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा मु0अ0स0 57/2022 धारा 394 भादवि0 के अंतर्गत वांछित अभियुक्त रिषभ जौसफ पुत्र राजेन्द्र निवासी- एम- 4 वैष्णवी कालोनी लंका थाना दुर्गाकुंड वाराणसी वर्तमान पता फ्लेट न0- 3241 टावर ए आम्रपाली प्रिसले सेक्टर 76 नोएडा पुलिस लाईन गौतमबुद्धनगर के पास संगम विहार इन्कलेव कालोनी गिरफ्तार किया गया व लूटी गयी गाडी मारुती सुजूकी TOUR,S रजि0न0 यूपी 17 एटी 7502 को बरामद की गयी।

चुनाव की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन,बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने के लिए सामान आदि की तस्करी रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर से सटे सभी जनपदों के बॉर्डर व विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की सघन जाँच की जा रही है।

दनकौर पुलिस ने अवैध सामानों के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
गथाना दनकौर पुलिस द्वारा चोरी में वांछित अभियुक्त को तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 25,000/- रुपये व 01 तमंचा, 315 बोर व 02 कारतूस बरामद।