वाहन चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (06/03/2022)

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी करके चोरी के वाहनो का प्रयोग कर लूट करने वाले गिरोह के 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चाकू व 02 मोटर साइकिल चोरी की, एक बड़ा ब्रीफ केस (ट्राली बैग) , एक कैमरा, एक कैमरा लेंस, एक हेड फोन, एक लीड रंग पीला, 07 मोबाइल भिन्न-2 कम्पनीयो के व 1670 रूपये नगद चोरी/लूट के बरामद।

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 04.03.2022 को ऱोजा रेलवे फाटक के पास दौराने चैकिंग अभियुक्त 1. अभिषेक पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम सावली हृदयपुर थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर हाल पता मानसरोवर पार्क लालकुँआ थाना कविनगर जिला गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 2. शिवम पुत्र दिनेश निवासी गाँव समाना थाना नाउकोटी जिला बेगूसराय बिहार हाल पता पंचशील कालोनी चिपियाना थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष 3. मुकेश पुत्र मनोज निवासी ग्राव बडकी सिकराता थाना सिकरहट्टा जिला भोजपुर बिहार हाल पता दीप बिहार कालोनी छपरौला थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष 4. गगन पुत्र संजीव कुमार निवासी मोहल्ला बुर्ज उस्मानखान सुभाष रोड खुर्जा थाना कोतवाली देहात खुर्जा जिला बुलन्दशहर हाल पता गली नं0 1 प्लाट नं0 74/75 मानसरोवर पार्क कालोनी लाल कुँआ थाना कविनगर जिला गाजियाद उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम नं. यूपी 16 एएस 6032 सम्बन्धित मु0अ0स0 59/22 धारा 379/411 भादवि व मो0सा0 यूपी 16 सीएच 8114 सम्बन्धित मु0अ0स0 58/22 धारा 379/411 भादवि व एक कैमरा कैनन , एक लेन्स , चार्जर, लीड , हैड फोन व एक मोबाईल रियलमी-6 व एक बैग ब्रीफकेस (ट्रोली बैग रंग आसमानी) सम्बन्धित मु0अ0स0 280/22 धारा 392 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद व 1670/- रूपये नगद, ईयर फोन लीड व मोबाईल फोन टेक्नों सम्बन्धित मु0अ0स0 281/22 धारा 392 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद व 05 अदद मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियो के सम्बंधित मु0अ0सं0 62/2022 धारा 414 भादवि व एक अदद तमंचा व दो कारतूस 315 बोर सम्बंधित मु0अ0सं0 60/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एक चाकू नाजायज सम्बंधित मु0अ0सं0 61/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर बरामद किये गये।

अपराध करने का तरीका
अभियुक्त लूट करने के लिए पहले दो पहिया वाहन चोरी करते है तथा इन वाहनो पर सवार होकर रात्रि में 02 बजे से 06 बजे के बीच कम्पनियो में आने जाने वाले व अकेले जाने वाले यात्रियो को तमंचा दिखाकर मोबाइल व उनका सामान लूट लेते है तथा लूटे हुए सामान को अंजान व्यक्तियो को बेचकर उस पैसे को खाने-पीने व मौज मस्ती में खर्च कर देते है। अभियुक्त अभिषेक व मुकेश थाना कविनगर गाजियाबाद से वाहन चोरी के अपराध में वाछिंत चल रहे है।