पुलिस पेंशनर्स के सामने आने वाली परेशानियों एवं पेंश्नर्स से आने वाले सुझावों से अवगत होने के लिए किया गया मीटिंग का आयोजन।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05/04/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देेशानुसार अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह के पर्यवेक्षण व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर परिसर में पुलिस पेंशनर्स के सामने आने वाली परेशानियों एवं पेंश्नर्स से आने वाले सुझावों से अवगत होने के लिये किया गया मीटिंग का आयोजन।

आज दिनांक 4-4-2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देेशानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह के पर्यवेक्षण व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मीनाक्षी कात्यायन के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर परिसर में पुलिस पेंशनर्स के सामने आने वाली परेशानियों एवं पेंश्नर्स से आने वाले सुझावों से अवगत होने के लिये मीटिंग का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी पुलिस पेशनर्स द्वारा स्वास्थ्य कार्ड एवं आई कार्ड बनवाने का अनुरोध किया गया। जिसमें उपस्थित सभी के फार्म भरवाये गये। पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र लेते हुये पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा सभी को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।

कमिश्नरेट में पुलिस पेंशनर्स के लिए पेंशनर्स द्वारा कक्ष की व्यवस्था कराने हेतु अनुरोध किया गया, जिस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा तत्काल एक कक्ष पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर में चिन्हित कर दिया गया। सूक्ष्म जलपान के साथ सभी पुलिस पेंशनर्स के सहयोग के लिये धन्यवाद करते हुये मीटिंग का समापन किया गया।

मीटिंग के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त इलामारन, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अंकिता शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम/द्वितीय व अन्य पुलिस अधिकारिगण मौके पर उपस्थित रहें।