डेसीबल मीटर की सहायता से नापा जाएगा ध्वनि स्तर, ध्वनि प्रदूषण फलाने वालों पर होगी कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23/04/2022): कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में माननीय न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण से संबंधी निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के संबंध में मंदिर/मस्जिद/मैरिज होम आदि स्थानों पर अधिकारिगणों द्वारा डेसीबल मीटर की सहायता से ध्वनि स्तर को चेक कर नापा गया।

न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण से संबंधी निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के संबंध में धार्मिक स्थल/मैरिज होम आदि स्थानों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर/डीजे व साउंड पॉल्यूशन की रोकथाम हेतु पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सम्बन्धित धार्मिक गुरू/मैरिज होम मालिकों व डीजे संचालको को नोटिस जारी किए गए थे।

डेसीबल मीटर की सहायता से ध्वनि के स्तर को नापकर निर्देशों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 22/04/2022 को ग्रेटर नोएडा जोन में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय के नेतृत्व में एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा महेंद्र सिंह देव व थाना प्रभारी बीटा-2 अनिल कुमार द्वारा थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत परिचौक स्थित झंडा मंदिर व एडब्लूएचओ स्थित मस्जिद में डेसीबल मीटर की सहायता से ध्वनि को नापा गया जो कि मानकों के अनुसार सही मिला।

कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में सभी डीसीपी के नेतृत्व में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है व नियमो पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।