गौतम बुद्ध नगर में बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार पिछले 24 घंटे में मिले 133 मरीज मिले

 

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर (30–04–2022): गौतम बुद्ध नगर कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को हैरान और परेशान कर के रख दिया है। हालात ये हैं कि लोग इस दहशत में है की कहीं एक बार फिर प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा न हो जाए। इस बीच गौतम बुद्ध नगर में चौथी लहर में प्रदेश में सर्वाधिक मामले नोएडा में रिकार्ड किए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 133 मामले दर्ज किए गए।

इसमें 18 साल से कम उम्र के 19 बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 107 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए। 490 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 220 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 141 मामलों के साथ नोएडा फिर टॉप पर रहा है। वहीं, गाजियाबाद में 50 केस दर्ज किए गए। आगरा में भी 12 केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।

उधर गाजियाबाद जिले में शुक्रवार को जिले में 24 घंटे के अंदर 4160 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में आठ छात्रों समेत 50 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं नए संक्रमितों में तीन की उम्र दो से 12 वर्ष, आठ की 13 से 20 वर्ष, 19 की 21 से 40 वर्ष, 13 की 41 से 60 वर्ष और सात संक्रमितों की उम्र 60 वर्ष अधिक है। विगत 24 घंटे में संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि 44 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

@⁨Tdi Ranjan Abhishek⁩