22 मई को दिल्ली जंतर मंतर पर ‘भारत बचाओ संविधान बचाओ’ द्वारा किया जाएगा व्यापक आंदोलन, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18/05/2022): भारत बचाओ संविधान बचाओ की तरफ से नोएडा मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर ने पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा कि देश के मौजूदा हालात खराब हो रहे हैं बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जाति धर्म का सहारा ले रही है। महंगाई की मार से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश में विभाजन की नीति लागू की जा रही है भारत बचाओ संविधान बचाओ इस सब के खिलाफ आंदोलन करेगा ।

इसी कड़ी में 22 मई को जंतर-मंतर पर मौलाना कलीम सिद्धकी आजम खान आईपीएस संजीव भट्ट नाहिद हसन दिल्ली विधायक अमानतुल्ला की रिहाई को लेकर भारत बचाओ संविधान बचाओ धरना प्रदर्शन करेगा ताकि देश में हिंदू-मुस्लिम एकता का बड़ा पैगाम दिए जा सके।

भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के संत युवराज सिंह ने कहा कि हमारा मकसद देश में अमन चैन कायम करना है। किसी भी जाति धर्म के साथ में अन्याय नहीं हो । सभी को इंसाफ मिलो सभी को उनका अधिकार मिले यही हमारी मुहिम है उन्होंने कहा कि इसके बाद ईवीएम को लेकर भी भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन की बड़ी तैयारियो के साथ एक बड़ा आंदोलन होगा।

भारत बचाओ सविधान प के प्रदेश संयोजक स्वामी जीवन ऋषि महाराज जी को विश्व शांति मिशन में भारत बचाओ संविधान बचाओ