गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दिए निर्देश, औद्योगिक क्षेत्रों में कम से कम हो बिजली कटौती

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (18/05/2022): गर्मियों में बिजली कटौती की समस्या होना एक आम बात हो गई है। एक आम आदमी से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तक सारे काम बिजली पर भी निर्भर है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती का होना औद्योगिक क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। गौतमबुद्ध नगर जिले में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और कई बड़े औद्योगिक क्षेत्र है गर्मियों में बिजली कटौती का होना औद्योगिक क्षेत्रों के लिए काफी निराशाजनक साबित होता है।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि संचालित योजनाओं का सभी कार्यालयों में पात्र लाभार्थियों को सरलता के साथ पहुंचाया जाए।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि संचालित योजनाओं का सभी कार्यालयों में पात्र लाभार्थियों को सरलता के साथ पहुंचाया जाए।

गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय में समय पर उपस्थित रहकर जनता तक विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। कार्य में शिथिलता को गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही गोवंश संरक्षण योजना के तहत सभी गोशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चारे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

आइटीआइ एवं कौशल विकास से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएं। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि 97 गांव में इस योजना का पाइप पेयजल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष वर्तमान तक 45 योजनाएं बन चुकी हैं।

अन्य शेष योजनाओं को अति शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सक सुबह ठीक आठ बजे ड्यूटी पर तैनात होकर जन सामान्य को स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाएं। विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि औद्योगिक दृष्टि से यह महत्वपूर्ण जनपद है। विभागीय अधिकारियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में कम से कम ब्रेकडाउन करते हुए अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।