सडक सुरक्षा के सम्बन्ध मे सीएम ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर पुलिस प्रशासन को दिए निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20/05/2022): दिनांक 19.05.2022 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में यातायात सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिश निर्देश दिये गये एवं यातायात नियमों का पालन न करने पर सडक दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात को नोडल बनाते हुए समस्त डीसीपी को निर्देशित किया गया है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार यातायात व सिविल पुलिस द्वारा कमिश्नरेट के विभिन्न स्कूलों मॉर्डन स्कूल सेक्टर 11 नोएडा, जागरण पब्लिक स्कूल सेक्टर 47 नोएडा, सनराइज विले पब्लिक स्कूल सेक्टर 25 नोएडा, एस0एस0 पब्लिक स्कूल सेक्टर 110 नोएडा, जीसस एण्ड मैरी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, एसीई सिटी सेक्टर 01 नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा, स्टेप बाई स्टेप पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, रमा देवी इंटरनेशनल स्कूल रोजा जलालपुर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, एपीजे इंटरनेशनल स्कूल नॉलेज पार्क-01 ग्रेटर नोएडा, रमा देवी इंटरनेशनल स्कूल रोजा जलालपुर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, जी0डी0गोयनका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा आदि स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गयी तथा स्कूलों में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर 108 ट्रैफिक पार्क में प्रभात फेरी निकाली गयी तथा नकली हैलमेट तोडकर एवं रॉन्ग साईड, जेबरा क्रॉसिंग, रेड लाईट का पालन न करने पर एक्सीडेन्ट का डेमो दिखाया गया इसके अलावा ब्रेथ एनालाईजर, स्मोकमीटर, सेफ्टीवॉर टॉर्च के बारे में जानकारी दी गयी।

यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में सेक्टर 37 पर अनाधिकृत रूप से खडे वाहनों, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर अवैध रूप से खडे होने वाले छल्ली, शिकंजी, फल आदि की रेहडी, पटरी, मॉडल टाउन सेक्टर 62 नोएडा, छिजारसी सेक्टर 63 नोएडा, गैलेक्सी प्लाजा के सामने ग्रीन जोन में खडे वाहनों को हटवाया गया, सार्वजनिक मार्गाें पर खडे वाहनों को क्रेनों की सहायता से टोईंग करने के साथ साथ दादरी हाइवे पर स्थापित ढाबों पर खडे होने वाले ट्रकों के नो-पार्किंग में खडे होने पर चालान किये गये व कमिश्ररेट के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं दुर्घटना से बचाव हेतु पम्पलैट वितरित किये गये।

यातायात में नियुक्त कर्मियों द्वारा अपने-अपने डियूटी स्थल के आस-पास अतिक्रमण को हटवाया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। बिना हैलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने पर 240 ई-चालान, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 73 ई-चालान, नो-पार्किंग में वाहन खडा करने पर 110 ई-चालान, रेड लाईट जम्प करने पर 63 ई-चालान, बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने पर 42 ई-चालान, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट में 20 ई-चालान, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर 12 ई-चालान, ध्वनि प्रदूषण करने पर 02, वायु प्रदूषण करने पर 04 ई-चालान एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 43 ई-चालान की कार्यवाही की गयी।

उपरोक्त के अतिरिक्त थाना ईकोटेक-3, थाना सेक्टर 142, थाना बीटा-2, थाना दनकौर व ग्राम छिजारसी पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, रेहडी, पटरी, ठेला वालों तथा विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।