यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 538 वाहन चालकों पर की गई ई-चालान की कार्यवाही

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (03/06/2022): शासन द्वारा यातायात सुरक्षा/सड़क दुर्घटनाओं को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 02.06.2022 को यातायात पुलिस द्वारा मिन्डा कम्पनी सेक्टर 62 के कर्मचारियों, सेक्टर 37, मेट्रों स्टेशन सेक्टर 34 पर आटो/टैम्पों चालकों को एकत्रित कर क्षमता से अधिक सवारी न बैठाये जाने तथा यातायात नियमों का सडक सुरक्षा के दृष्टिगत पालन करने की जानकारी दी गयी एवं परीचौक पर महिला सुरक्षा हेतु 1090 के स्टीकर आटो/टेम्पों पर लगाये गये तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार सार्वजनिक मार्गों पर खडे वाहनों एवं सड़क तथा सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है जिसमें सेक्टर 37 एवं बॉटनिकल गार्डन, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे निकट महामाया फ्लाई ओवर, मामूरा यू-टर्न, फोर्टिस तिराहा, मॉडल टाउन, उद्योग मार्ग, सेक्टर 03, 05, 06, 08, 11, 15, 16, 27, किसान चौक आदि स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 538 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।