कानपुर हिंसा के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (04–06–2022): कानपुर में हिंसा के बाद अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी अलर्ट पर हो गई है नोएडा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। गौतमबुद्ध नगर के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर लव कुमार ने नोएडा बॉर्डर पर डीसीपी, एडिशनल एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है पुलिस टीम नोएडा के धर्मगुरुओं से भी बातचीत कर रही है।

 

कानपुर में हिंसा के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट पर आ गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नई सड़क और यतीमखाना समेत काफी इलाकों में हिंसा भड़क गई दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई इस दौरान गोलीबारी हुई है पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को अपने नियंत्रण में लिया है पुलिस द्वारा अबतक 35 लोगो की गिरफ्तारी की गई है।

इस मामले में जो भी अन्य लोग फरार चल रहे हैं सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और संपत्ति जप्त होगी यह आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई है।।