अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन की आड में असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही हिंसक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुये दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20/06/2022): अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं द्वारा प्रर्दशन किया जा रहा है जिसकी आड में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ स्थानों पर तोडफोड व हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिस कारण आमजन परेशानियों का सामना कर रहा है जिसको लेकर दिनांक 19.06.2022 को पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना क्षेत्रो में रहने वाले पूर्व सैनिकों के साथ सम्बन्धित थानों में मीटिंग का आयोजन किया गया तथा उनके साथ अग्निपथ योजना को लेकर वार्तालाप किया गया।

इसके साथ ही थाना जेवर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एडीसीपी विशाल पांडे को ज्ञापन देते हुये कहा गया कि असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न की गई परिस्थितियों से निबटने मे पुलिस द्वारा बहुत सूझबूझ तथा संयम का परिचय दिया है, जिसके कारण प्रदेश में कोई जनहानि नहीं हो पाई।

किंतु इस हिंसक आंदोलन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए साथ ही इनको भविष्य में समस्त प्रकार की सरकारी नौकरी के भी अयोग्य करार कर दिया जाए कानून का पालन करने वाले प्रतिभागियों को ही सरकारी नौकरी में लिया जाए।

पुलिस अधिकारियों द्वारा मीटिंग के दौरान प्रतिनिधिमंडल से कहा गया कि आप लोग अग्निपथ योजना के लाभ व उपयोगिता के बारे में अपने आसपास रहने वाले युवाओं को बताये तथा किसी के बहकावे में आकर गलत कदम उठाने के सम्बन्ध में सचेत करे व उपद्रवियों द्वारा फैलायी जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने के लिये कहा गया साथ ही कहा गया कि यदि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई घटना कारित करने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें।

जिससे पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, यदि कोई भी व्यक्ति भ्रामक खबरे फैलाने, शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयत्न करेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।