धोखाधडी कर एटीएम/क्रेडिट कार्ड चैंज करने वाले गिरोह के 04 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01/07/2022): दिनांक 01.07.2022 थाना बादलपुर पुलिस द्वारा सादुल्लापुर रेलवे फाटक के पास से 1. राकेश दिवाकर पुत्र प्रेमपाल दिवाकर निवासी ग्राम जयरामपुर खादर थाना नरौरा बुलन्दशहर वर्तमान पता यूजी-2 वृन्दावन गार्डन शाहबेरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर 2. ऋषभ पाण्डेय पुत्र गिरेन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी ग्राम जनाडी थाना दुबहाड जिला बलिया वर्तमान पता हरिसिंह पब्लिक स्कूल के पास चौटपुर कालोनी सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर 3. पिन्टू यादव पुत्र बिजेन्द्र यादव निवासी ग्राम कलमपुर थाना कुमारखण्ड जिला भदेहपुरा बिहार हालपता ओमबीर पब्लिक स्कूल के पास चौटपुर कालोनी सैक्टर 63 थाना सैक्टर 63 गौतमबुद्धनगर 4. मनीष पुत्र रामसनुज निवासी ग्राम लेडूबावर थाना सरायवीर जिला आजमगढ वर्तमान पता फ्लैट न0 404 मॉन रेजीडेन्सी साई गार्डन शाहबेरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से 03 अवैध चाकू, क्रेडिट कार्ड चैंज कर क्रेडिट कार्ड से खरीदे गये सामान एक एलईडी, एक म्यूजिक सिस्टम मय स्पीकर, एक गैस चुल्हा, तीन माईक्रो वेव ओवन ,एक एक्सल टाईड 08 कि0ग्रा0 पैकेट, एक जोडी जूता (स्पोर्ट्स), एक जोडी जूता लेदर , एक जीन्स व दो शर्ट, दो टी-शर्ट पांच मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के, दो डेबिट कार्ड ,कुल 2100/-रू0 एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार रजि0न0 डीएल 5 सी जे 2760 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सम्बन्धित मु0अ0स0 189/2022 धारा 420/411 भादवि बरामद की गयी,

अपराध करने का तरीका-

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हमारा 3-4 व्यक्तियो का ग्रुप है, हम लोगो में से घटना के दौरान एक व्यक्ति एटीएम में पहले घुस कर एटीएम कार्ड ENTER की जगह एलफी डाल देता है। जब एटीएम धारक एटीएम से पैसे निकालने के लिए कार्ड को मशीन में ENTER करता है तो उसका कार्ड मशीन में एलफी के कारण चिपक जाता है, हम में से एक व्यक्ति पैसे निकालने के बहाने एटीएम में चला जाता है, तथा एटीएम में मौजूद व्यक्ति से हेल्प करने के बहाने अपने ही साथी का नम्बर हेल्पलाईन के नाम से दे देते है।

और जब वह व्यक्ति उस पर कॉल करता है तो हमारा साथी उसे 2-3 घण्टे बाद टैक्नीशियन स्टॉफ आने के लिए बोलता है तथा उस व्यक्ति से एटीएम में ENTER + CLEAR + अपना ATM PIN डालने को बोलता है उसी दौरान पीछे खडा हमारा साथी सहायता करने के बहाने पिन नम्बर देख लेता है। और जब वह व्यक्ति अपना एटीएम छोडकर चला जाता है तो उस एटीएम कार्ड को हम निकाल लेते है। और उससे शॉपिंग करते है व कैश निकाल लेते है। इसी तरह हमने पूर्व में भी कई घटनाए की है।