KOO HOUSE रेस्टोरेंट संचालक कोरियन नागरिक को एक सह-अभियुक्त भारतीय नागरिक को 14 पेटी अवैध बीयर के साथ किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01/06/2022): थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा प्लाट न0-7 सेक्टर- चाई-3 स्थित KOO HOUSE रेस्टोरेंट संचालक कोरियन नागरिक सांगशू कू पुत्र बोंग जो कू नि0 सांगवान जिला मशान राज्य कुयांगनम कोरिया वर्तमान पता प्लाट न0-7 सै0- चाई-3 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर व सह-अभियुक्त भारतीय नागरिक नन्हे यादव पुत्र स्व0 श्री लक्ष्मी यादव मूल नि0 ग्राम ऊंच गाँव थाना बेलीपार जिला गोरखपुर वर्तमान पता –प्लाट न0-7 सै0- चाई-3 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर को 06 पेटी बीयर कोरियन कम्पनी ( कुल 72 बोतल ) व 07 पेटी बीयर व 18 बोतल किंग फीशर कम्पनी फोर सेल इन दिल्ली ओनली (कुल 102 बोतल) गिरफ्तार किया गया है

घटना का विवरण

दिनांक 30.06.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस को गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि सैक्टर चाई-3 प्लाट नम्बर 7 स्थित कोरियन रैस्टोरेंट KOO HOUSE जिसमें अवैध विदेशी शराब रखी हुयी है जो ग्राहकों को विदेशी शऱाब परोसते हैं सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बीटा-2 पुलिस टीम KOO HOUSE रैस्टोरेंट पहुँची एवं KOO HOUSE रैस्टोरेंट से होटल मैनेजर सांगशू कू उपरोक्त व सह-संचालक भारतीय नागरिक नन्हे यादव को रैस्टोरेंट में रखी 06 पेटी बीयर ( कुल 72 बोतल ) कोरियन कम्पनी , 07 पेटी बीयर ( कुल 84 बोतल) एवं 18 बोतल किंग फीशर कम्पनी फोर सेल इन दिल्ली ओनली (कुल 102 बोतल) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0स0 460/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर