नोएडा में नहीं थम रहा बुखार का असर, जीका वायरस फैलने की आहट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11/06/2022): नोएडा में कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं है, कि अब लोग जीका वायरस की आहट से घबराने लगे हैं। आसपास के जिलों में जीका वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है, हालांकि अभी नोएडा में जीका वायरस का एक भी केस नहीं है। लेकिन बुखार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
जिका वायरस ए डीज मच्छर के काटने से फैलता है ए डीज मच्छर वही होता है जो डेंगू,चिकनगुनिया और पीला बुखार फैलाते हैं।

स्वास्थ्य विभाग जीका वायरस की खोज के बुखार के मरीजों का सर्वे करवाएगा । इससे बचाव के लिए शासन से निर्देश भी जारी हुए हैं जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात में इस बीमारी के फैलने का खतरा ज्यादा होता है। कई बार इससे लक्षण स्पष्ट नहीं होते इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार एश्योर्ड, मांसपेशियों में दर्द ,सिर दर्द ,उल्टी जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। जीका वायरस होने वाले संक्रमण इतना खतरनाक होता है कि अस्पताल में भर्ती होने तक की नौबत आ जाती है।

अगर कोई गर्भवती इस वायरस से संक्रमित हो जाती है तो उसके नवजात शिशु के लिए चिंता बढ़ जाती है। नवजात का सर छोटा हो सकता है। जिका वायरस संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने और संक्रमित का रक्त चढ़ाने से भी एक दूसरे को जिका वायरस फैल सकता है।