नोएडा: बूस्टर डोज की हुई शुरुआत, इन अस्पतालों में जाकर लगवा सकते हैं टीका

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16/07/2022): देशभर के सरकारी अस्पतालों में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज शुक्रवार से फ्री लगाया जा रहा है। इस मुहिम के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर बूस्टर डोज लगवाने आ रहे हैं। नोएडा के जिला अस्पताल में बूस्टर डोज लगाई जा रही है।

नोएडा जिला अस्पताल में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इस अभियान को लेकर नोएडा वासियों में भी खासा उत्साह है।सुबह से ही लोग जिला अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया है लोगों का कहना है कि बूस्टर डोज की वजह से कोरोना से लड़ने के लिए क्षमता और बढ़ जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल के सीएमएस पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में पहले से ही नियमित रूप से वैक्सीनेशन चल रहा था। अब बूस्टर डोज के लिए थोड़ी अलग से तैयारी कर ली गई है 150 स्लॉट रजिस्टर है और डेढ़ सौ अभी बाकी है,सभी तैयारी पूरी तरह से दुरुस्त है।।