विदेश मे नौकरी लगवाने का झांसा देकर रूपये ठगने वाले वाले 03 गिरोह के आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27/08/2022): दिनांक 26.08.2022 को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा विदेश मे नौकरी लगवाने का झांसा देकर रूपये ठगने वाले वाले 03 गिरोह के अभियुक्त 1.आलम पुत्र हमीद निवासी बी-318, डाडन मोहल्ला बदरपुर, नई दिल्ली 2.आरिफ खान पुत्र आसिफ खान निवासी म0नं0 406, कच्ची खजूरी, गली नं0-10, नई दिल्ली 3. मौहम्मद मुबारक अन्सारी पुत्र शहीद अन्सारी निवासी दुर्गवलिया साखोपार, थाना कसिया, जिला कुशीनगर को थाना क्षेत्र के भोजा मार्किट में सफेद वाली बिल्डिग के द्वितीय तल से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से कब्जे से 102 पासपोर्ट, 16000 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 01 टेलीफोन, सीपीयू, डैक्सटॉप, 41 विजिटींग कार्ड, 10 मोहर ,एक नेटवर्क कनेक्टर व 4 रजिस्टर बरामद हुए है।

घटना का विवरणः

वादी श्री जयनारायण यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव ग्राम हड़हा, थाना रुद्रपुर इकौना, जनपद देवरिया के द्वारा दिनांक 26.08.2022 को थाना सेक्टर-20 नोएडा पर सूचना अंकित कराई गई कि भोजा मार्किट सेक्टर-27 नोएडा में कुछ लोगों द्वारा विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये लेकर धोखाधडी करके पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए गए है और यह लोग न तो नौकरी लगवा पा रहे है और न ही हमारे पैसो को वापस दे रहे है।

इस सूचना पर थाना सेक्टर-20, नोएडा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त 1.आलम पुत्र हमीद 2.आरिफ खान पुत्र आसिफ खान व 3.मौहम्मद मुबारक अन्सारी पुत्र शहीद अन्सारी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से भारी संख्या में 102 पासपोर्ट बरामद हुए तथा सभी पासपोर्ट धारकों के साथ भी धोखाधडी की गयी है।

अपराधियों द्वारा नौकरी के नाम पर धोखाधडी करने का यह कार्य 4-5 वर्ष से किया जा रहा था। अभियुक्त यह कार्य अपना मूल निवास स्थान छिपाकर अनाधिकृत रूप से कार्यालय खोलकर जनता के लोगों से धोखाधडी कर पैसों को एकत्रित करके कार्यालय बन्द कर फरार हो जाते है।

इनके द्वारा पूर्व में खजूरी, दिल्ली तत्पश्चात सेक्टर 15 नोएडा एवं वर्तमान में सेक्टर 27 स्थित भोजा मार्केट में अनाधिकृत रूप से धोखाधडी करने के लिए कार्यालय खोला गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सेक्टर-20, नोएडा पर मु0अ0सं0 337/2022 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत किया गया है।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 337/2022 धारा 420/406 भादवि थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।