मेघ मल्हार महोत्सव में गीत , संगीत , नृत्य एवं रचनाओं ने संगीत – साहित्य प्रेमियों को किया मंत्र मुग्ध

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25/09/2022): साहित्य, कला जीवन को परिपूर्ण बनाता है, जीवन में खुशी,रंग प्यार और शांति को लाता है| कला के वास्तविक सरोकार को समाज और राज्य से राष्ट्र तक पहुँचाने के लिए फ़ाउंडेशन फ़ोर कृष्ण कला एंड एजुकेशन सोसायटी, नोएडा प्रतिबद्ध है और यही कारण है कि इंदिरा गांधी कला केंद्र में दिनांक 24 सितंबर 2022 शनिवार को मेघ मल्हार महोत्सव का सफल आयोजन कवि, कवयित्री, साहित्य प्रेमी, श्रोता,दर्शक के सहयोग से प्रस्तुत किया | इस अवसर पर कवि सम्मेलन, संगीत, नृत्य ,कविता पाठ,कवि गोष्ठी आदि का कार्यक्रम रखा गया था|

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री सौरभ तिवारी ,टेन न्यूज़ के संस्थापक श्री गजानन माली, फ़िल्म निर्माता एवं कवि श्री बीएल बत्रा , श्री इंदु प्रकाश, श्री श्याम कुमार,डॉ.अनु सिन्हा आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ | श्रीमती डॉ. राम सिंह एवं साहित्यकारों , कलाकारों के द्वारा गणपति वंदना के गायन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ|

 

मंच संचालक उद्घोषक श्री बीएल बत्रा द्वारा राग और उसके महत्व को बताया गया तो वहीं कार्यक्रम आगे बढ़ा तो साथ ही कवयित्री डॉ.रमा सिंह द्वारा कार्यक्रम के स्वरुप ,सरस्वती वंदना आदि की प्रस्तुति हुई और राम चरित्र मानस के वैश्विक प्रभाव को उद्धृत किया गया। “मेरी लेखनी को दे दो मां…कभी तुलसी जैसा वरदान “ के गायन से पूरे सभागार झूम उठा|

हास्य कवि और गायक विनय विक्रम द्वारा माँ शारदे को नमन करते हुए पुरानी परंपरा गांव के तत्वों जैसे चूल्हा,चौकी बछड़ा,काठी आदि तत्वों पर प्रकाश डालते हुए गाँव की विशेषता को कविता में कुछ इस प्रकार पंक्तिबद्ध किया गया कि ” मटियारी वह गांव अभी तक जिंदा है… हमराही की छांव अभी तक जिंदा है|” कवि श्री विनय ने अपनी इस कविता को गान के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया तो साथ ही आज के व्यक्ति के जीवन में भौतिकता के साथ भावनात्मक संबंध कैसे स्थापित रहे, इस विषय-वस्तु पर प्रकाश डाला| अगले कवि श्री साहित्य कुमार चंचल ने अपनी कविता के माध्यम से मानवता लेखक कवि,राष्ट्र-रक्षा,शिक्षा,श्रम आदि के महत्व को अपने कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया तो साथ ही श्री रावत ने प्रकृत्ति और सामाजिक सरोकार को निम्न रूप में दर्शकों के सामने रखा-

“कितने सुंदर चित्र बनाए थे तुमने कितने सुंदर रंग लगाए थे तुम सांसो के स्पंदन से रच डाला।”

अब समय आ गया था गीत-संगीत का तो गायक सह कवयित्री तूलिका सेठ द्वारा गजल के माध्यम से प्रेम,युवा ,बुजुर्ग और सुख-दुख आदि मार्मिक मूल्यों को बताया गया तो साथ ही गजल के माध्यम से तूलिका ने ऐसा समां बाँधा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए| , श्री बी.एल.बत्रा द्वारा प्रेम पर कविता पाठ तो साथ ही श्रीमती नेहा जी द्वारा प्रेमी ,दोस्त ,साहित्य ,मनीषियों आदि का अभिनंदन करते हुए शेर ,कविता और जीवन दर्शन पर व्यापक चर्चा की गई| जीवन अनुभव ,दर्शन ,मोह माया, सुख-दुख ,रिश्ते-नाते आदि पर कवि सम्मेलन कि अध्यक्षता श्रीमति डॉ.रमा सिंह द्वारा शेर पढ़ा गया|

शास्त्रीय गायक पंडित श्री राम नारायण द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया । दरभंगा घराने के प्रसिद्ध ध्रुपद गायक पंडित श्री सुमित मल्लिक एवं श्रीमति रूबी मल्लिक गोस्वामी और सह-साथियों के द्वारा की गई प्रस्तुति ने सभागार के माहौल को संगीतमय बना दिया|

कार्यक्रम में आगे नृत्य की प्रस्तुति होती है खासकर कथक नृत्य, कुचिपुड़ी की प्रस्तुति विभिन्न कलाकारों के माध्यम से इस प्रकार हुई कि पूरे सभागार आनंदमय हो गया श्रीमती मऊमाला नायक एवं सह साथी द्वारा नृत्यांगना नीतू ,भूमिका, अभिलाषा ,अर्चना ,इशिता, वैशाली, विदुषी आदि द्वारा कथक नृत्य तो साथ ही निशा रानी द्वारा प्रस्तुत कुचिपुड़ी नृत्य ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया|

कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि श्री सौरभ तिवारी , संयुक्त सचिव , केबिनेट सेक्रेटेरिएट द्वारा कविता पाठ में “चिराग नहीं हल्की हवा हूं द्” के साथ संपन्न हुआ|

इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में श्रीमान अनु सिन्हा , मुख्य अतिथि श्री सौरभ तिवारी, श्रीमती डॉ. निशा रानी , श्री बी. एल.बत्रा , कत्थक नृत्यांगना श्रीमती मऊमाला नायक, श्रीमती रूबी , एन पी सिंह , गजानन माली, श्री दिग्विजय,श्री इंदु प्रकाश, श्री दिग्विजय पाण्डेय श्री अमित, श्री विनय ,तुल्लिका आदि को प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया वहीं मंच संचालक श्री इंदु प्रकाश एवं श्री बीएल बत्रा , श्रीमति डॉ.अनु सिन्हा कैप्टन( रिटायर्ड )श्री श्याम कुमार जी आदि के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया |

इस अवसर पर दर्शक श्री अंकित टंडन, सुश्री श्रेया , श्री शब्द श्रीवास्तव, सुश्री रेखा ने इस कार्यक्रम के लाभ बताते हुए पुरानी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता बताते हुए कार्यक्रम को सफल और लाभप्रद, मनोरंजनात्मक बताया |