पुलिस ने मुठभेड के दौरान 02 लुटेरे बदमाश घायल अवस्था में व 01 बदमाश को भागते हुए पीछा कर किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20/10/2022): दिनांक 14.10.2022 को वादी मुकदमा मंजीत पण्डित पुत्र स्व0 नवीन पंडित निवासी 14/39 बाल्मिकी मौहल्ला, तुगलकाबाद, गोविन्दपुरी, दक्षिण पूर्व दिल्ली ने थाना रबूपुरा पर सूचना दी थी कि उनका भाई रंजीत ओला कैब मे टैक्सी चलाता है।

दिनांक 10/11.10.2022 को रोज की तरह वह अपनी टैक्सी डीएल 1 जेडडी 3097 को घर से चलाने गया था। रात्रि मे शकूरपुर दिल्ली से सेक्टर-142 नोएडा की कॉल पर मेरे भाई ने शकूरपुर दिल्ली से तीन लोगो को बैठाकर सेक्टर-142 नोएडा के लिए रात्री करीब 01.00 बजे चला था। सेक्टर-93 नोएडा के पास टैक्सी मे सवार लुटेरो ने पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवाई, जैसे ही मेरे भाई ने गाड़ी रोकी तो तीनों बदमाशो ने तमंचे और चाकू से डराकर व धमकाकर मेरे भाई को अपने काबू में ले लिया और गाड़ी को खुद चलाने लगे।

मेरे भाई को गाड़ी में ही मारा पीटा और मोबाइल फोन व उसकी जेब से 1200/- रुपए भी छीन लिए थे और यमुना एक्सप्रेस वे पर उसको धक्का देकर गाड़ी को लूट कर भाग गए थे। इस सूचना पर थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 209/2022 धारा 394 भादवि बनाम 03 अज्ञात पंजीकृत हुआ था।

दिनांक 20.10.2022 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे सर्विस रोड़ फलैदा कट पर सूचना मिलने पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्तियों को चेकिंग के उद्देश्य से रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर किया तथा मोटरसाइकिल से गाँव करौली बांगर की तरफ भागने लगे जिसपर थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जबाबी फायरिंग मे पैर में गाली लगने के कारण दो बदमाश 1.दानिश पुत्र रफीक निवासी जे-313, गली न0-02, स्वरुप नगर, थाना स्वरुप नगर, दिल्ली वर्तमान निवासी नया गाँव, थाना फेस-2, नोएडा व 2.अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम कुनैरा, थाना फ्रैण्डस कॉलोनी, जनपद इटावा वर्तमान निवासी नया गाँव, थाना फेस-2, नोएडा को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों के कब्जे से लूट की घटना का एक मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त एक मोबाइल फोन, 02 अवैध तमंचे मय 04 जिंदा व 04 खोखा कारतूस .315 बोर, लूट की घटना के 1,000 रुपये नगद व थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटना से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे बरामद की गई है। मौके से भागने पर पीछा कर 01 बदमाश अभिषेक पुत्र अजय निवासी आजाद हिंद इंटर कॉलेज के पास, गडिया चौराहा, कस्बा व थाना करहल, जनपद मैनपुरी वर्तमान निवासी जे-1470, खड्डा कॉलोनी, थाना स्वरूप नगर, दिल्ली/राजेश भाटी का मकान, गली नंबर-4 नया गांव थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। बदमाश अभिषेक के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। तीनो बदमाशों की निशानदेही से लूटी गई वादी के भाई की टैक्सी कार मारुति डिजायर डीएल 1 जेडडी 3097 भी मथुरा से बरामद की गई है। घायल अवस्था में पकड़े गए बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।