शहर को जाम मुक्त एवं प्रदूषण रहित बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा सराहनीय प्रयास

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26/10/2022): नोएडा शहर पूरे प्रदेश में अपने सौंदर्यीकरण की वजह से शानदार शहरों में शुमार है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ- साथ शहर के लोगों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए शहर में कार्य कर रही है।।

नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा की सड़कों को जाम मुक्त एवं प्रदूषण रहित बनाने के उद्देश्य से सेक्टर 51-52 एवं 71-72 के चौराहे पर 59.33 करोड़ रूपये की लागत से 780 मीटर लंबा और 6 लेन अण्डरपास का निर्माण किया गया है।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी‌ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि “नोएडा को उत्कृष्ट शहर बनाने हेतु @noida_authority की मुहिम के तहत सैक्टर 51-52 एवं 71-72 के चौराहे पर ₹59.33 करोड़ की लागत से 780 मीटर लंबा, 6 लेन अण्डरपास का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। नोएडा की सड़कों को जाम मुक्त एवं प्रदूषण रहित बनाने के लिए प्राधिकरण निरंतर कार्यरत है।”