नॉलेज पार्क से दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ, DMRC ने सौंपी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10 दिसंबर 2022): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बनाए जाने वाले मेट्रो कॉरिडोर को लेकर अपनी रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही डीएमआरसी मेट्रो कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी।

बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे और जेवर हवाई अड्डे के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी को लेकर यमुना प्राधिकरण डीएमआरसी से डीपीआर तैयार करा रहा है।

दो चरण में होगा मेट्रो कॉरिडोर का विकास

इस पूरे मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का विकास दो चरण में होना है, पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क- 2 तक का विकास किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण में नॉलेज पार्क -2 से दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

मेट्रो कॉरिडोर की पूरी डिटेल्स

मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 35.44 किमी होगी, इसमें 4.18 किलोमीटर लाइन भूमिगत व 31.26 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बनाई जाएगी। परियोजना की कुल लागत करीब 5329 करोड़ है। नॉलेज पार्क -2, सेक्टर 18, सेक्टर 20, और एयरपोर्ट में स्टेशन होंगे।।