विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर लाखो रूपये की ठगी करने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12/12/2022): थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा दिनांक 12.12.2022 को घटनास्थल ईको विलेज 2 सुपरटेक थाना बिसरख से अभियुक्ता प्रांजली सचान पत्नी अनुज नि0गण- टावर नं0- ए-2, फ्लैट नं0-006 इकोविलेज -2 सुपरटेक थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर के कब्जे से 17 मुहरे , 35 वीजा रशीद , एक लैपटाप, 30 भारतीय पासपोर्ट ,11 बांगलादेशी पासपोर्ट, 1 लाख 60 हजार रूपये नगद सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर मु0अ0सं0 523/2022 धारा 420/406/467/468/471/34 भादवि पंजीकृत है।

घटना का वितरण

वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 523/2022 धारा 420/406/467/468/471/34 भादवि पंजीकृत किया गया जिसमें थाना सेक्टर 63 की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्ता प्रांजली सचान पत्नी अनुज नि0गण- टावर नं0- ।-2, फ्लैट नं0-006 इकोविलेज -2 सुपरटेक थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर को मय माल 17 अदद मुहरे , 35 अदद वीजा रशीद , एक अदद लैपटाप, 30 भारतीय पासपोर्ट ,11 बांगलादेशी पासपोर्ट, 1 लाख 60 हजार रूपये नगद सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मै व मेरे अन्य साथी मिलकर भोले भाले लोगो को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर लाखो रूपये की ठगी कर लेते है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

अभियुक्ता के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमा-

मु0अ0सं0 523/2022 धारा 420/406/467/468/471/34 भादवि थाना सैक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण

1- 01 लाख 60 हजार रूपये नगद
2- 17 मुहरे
3- 35 वीजा रशीद
4- एक लैपटाप
5- 30 भारतीय पासपोर्ट
6- 11 बांगलादेशी पासपोर्ट,