पुलिस कोतवाली के सामने बाइक पर स्टंट करना पड़ा महंगा, 18 हजार का कटा चालान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 अप्रैल 2023): नोएडा में स्टंट करने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके लोग स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन खतरनाक स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहे हैं। एकबार फिर एक स्टंट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवा सेक्टर-81 कोतवाली के सामने बाइक से अजीबोगरीब स्टंट मारता नजर आ रहा है।

18 हजार का कटा चालान

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर स्टंट बाज पर कार्रवाई की है और यातायात पुलिस ने चालक पर 18,500 रुपए का चालान किया है।

डीसीपी का सख्त निर्देश

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने बाइक को सीज किया है, और युवक के खिलाफ छः धाराओं में कार्रवाई की गई है। यह मामला थाना फेस -2 क्षेत्र का है। डीसीपी ने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह के जानलेवा स्टंट ना करें, अगर कोई ऐसा करता है तो उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।